Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ७२

Qur'an Surah Hud Verse 72

हूद [११]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَتْ يٰوَيْلَتٰىٓ ءَاَلِدُ وَاَنَا۠ عَجُوْزٌ وَّهٰذَا بَعْلِيْ شَيْخًا ۗاِنَّ هٰذَا لَشَيْءٌ عَجِيْبٌ (هود : ١١)

qālat
قَالَتْ
She said
वो कहने लगी
yāwaylatā
يَٰوَيْلَتَىٰٓ
"Woe to me!
ऐ ख़राबी मेरी
a-alidu
ءَأَلِدُ
Shall I bear a child
क्या मैं जन्म दूँगी
wa-anā
وَأَنَا۠
while I am
जबकि मैं
ʿajūzun
عَجُوزٌ
an old woman
बुढ़िया हूँ
wahādhā
وَهَٰذَا
and this
और ये
baʿlī
بَعْلِى
my husband
शौहर मेरा
shaykhan
شَيْخًاۖ
(is) an old man?
बूढ़ा है
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
hādhā
هَٰذَا
this
ये तो
lashayon
لَشَىْءٌ
(is) surely a thing
अलबत्ता चीज़ है
ʿajībun
عَجِيبٌ
amazing"
अजीब

Transliteration:

Qaalat yaa wailataaa 'aalidu wa ana 'ajoozunw wa haaza ba'lee shaikhan inna haazaa lashai'un 'ajeeb (QS. Hūd:72)

English Sahih International:

She said, "Woe to me! Shall I give birth while I am an old woman and this, my husband, is an old man? Indeed, this is an amazing thing!" (QS. Hud, Ayah ७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह बोली, 'हाय मेरा हतभाग्य! क्या मैं बच्चे को जन्म दूँगी, जबकि मैं वृद्धा और ये मेरे पति है बूढें? यह तो बड़ी ही अद्भुपत बात है!' (हूद, आयत ७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह कहने लगी ऐ है क्या अब मै बच्चा जनने बैठॅूगी मैं तो बुढ़िया हूँ और ये मेरे मियॉ भी बूढे है ये तो एक बड़ी ताज्जुब खेज़ बात है

Azizul-Haqq Al-Umary

वह बोलीः हाय मेरा दुर्भाग्य! क्या मेरी संतान होगी, जबकि मैं बुढ़िया हूँ और मेरा ये पति भी बूढ़ा है? वास्तव में, ये बड़े आश्चर्य की बात है।