Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ७०

Qur'an Surah Hud Verse 70

हूद [११]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّا رَاٰىٓ اَيْدِيَهُمْ لَا تَصِلُ اِلَيْهِ نَكِرَهُمْ وَاَوْجَسَ مِنْهُمْ خِيْفَةً ۗقَالُوْا لَا تَخَفْ اِنَّآ اُرْسِلْنَآ اِلٰى قَوْمِ لُوْطٍۗ (هود : ١١)

falammā
فَلَمَّا
But when
फिर जब
raā
رَءَآ
he saw
उसने देखा
aydiyahum
أَيْدِيَهُمْ
their hands
हाथ उनके
لَا
not
नही वो पहुँचते
taṣilu
تَصِلُ
reaching
नही वो पहुँचते
ilayhi
إِلَيْهِ
to it
तरफ़ उसके
nakirahum
نَكِرَهُمْ
he felt unfamiliar of them
उसने अजनबी समझा उन्हें
wa-awjasa
وَأَوْجَسَ
and felt apprehension
और उसने महसूस किया
min'hum
مِنْهُمْ
from them
उनसे
khīfatan
خِيفَةًۚ
[a fear]
ख़ौफ़
qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
لَا
"(Do) not
ना तुम डरो
takhaf
تَخَفْ
fear
ना तुम डरो
innā
إِنَّآ
Indeed we
बेशक हम
ur'sil'nā
أُرْسِلْنَآ
[we] have been sent
भेजे गए हैं हम
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ क़ौमे
qawmi
قَوْمِ
(the) people
तरफ़ क़ौमे
lūṭin
لُوطٍ
(of) Lut"
लूत के

Transliteration:

Falammaa ra aaa aidiyahum laa tasilu ilaihi nakirahum wa awjasa minhum kheefah; qaaloo la takhaf innaaa ursilnaaa ilaa qawmi Loot (QS. Hūd:70)

English Sahih International:

But when he saw their hands not reaching for it, he distrusted them and felt from them apprehension. They said, "Fear not. We have been sent to the people of Lot." (QS. Hud, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

किन्तु जब देखा कि उनके हाथ उसकी ओर नहीं बढ़ रहे है तो उसने उन्हें अजनबी समझा और दिल में उनसे डरा। वे बोले, 'डरो नहीं, हम तो लूत की क़ौम की ओर से भेजे गए है।' (हूद, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(और साथ खाने बैठें) फिर जब देखा कि उनके हाथ उसकी तरफ नहीं बढ़ते तो उनकी तरफ से बदगुमान हुए और जी ही जी में डर गए (उसको वह फरिश्ते समझे) और कहने लगे आप डरे नहीं हम तो क़ौम लूत की तरफ (उनकी सज़ा के लिए) भेजे गए हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर जब देखा कि उनके हाथ उसकी ओर नहीं बढ़ते, तो उनकी ओर से संशय में पड़ गया और उनसे दिल में भय का अनुभव किया। उन्होंने कहाः भय न करो। हम लूत[1] की जाति की ओर भेजे गये हैं।