Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ५५

Qur'an Surah Hud Verse 55

हूद [११]: ५५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مِنْ دُوْنِهٖ فَكِيْدُوْنِيْ جَمِيْعًا ثُمَّ لَا تُنْظِرُوْنِ (هود : ١١)

min
مِن
Other than Him
उसके सिवा
dūnihi
دُونِهِۦۖ
Other than Him
उसके सिवा
fakīdūnī
فَكِيدُونِى
So plot against me
पस चाल चलो मेरे ख़िलाफ़
jamīʿan
جَمِيعًا
all together
सबके सब
thumma
ثُمَّ
then
फिर
لَا
(do) not
ना तुम मोहलत दो मुझे
tunẓirūni
تُنظِرُونِ
give me respite
ना तुम मोहलत दो मुझे

Transliteration:

Min doonihee fakeedoonee jamee'an summa laa tunziroon (QS. Hūd:55)

English Sahih International:

Other than Him. So plot against me all together; then do not give me respite. (QS. Hud, Ayah ५५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिनको तुम साझी ठहराकर उसके सिवा पूज्य मानते हो। अतः तुम सब मिलकर मेरे साथ दाँव-घात लगाकर देखो और मुझे मुहलत न दो (हूद, आयत ५५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इसमे मै बेज़ार हूँ तो तुम सब के सब मेरे साथ मक्कारी करो और मुझे (दम मारने की) मोहलत भी न दो तो मुझे परवाह नहीं

Azizul-Haqq Al-Umary

उस (अल्लाह) के सिवा। तुम सब मिलकर मेरे विरुध्द षड्यंत्र रच लो, फिर मुझे कुछ भी अवसर न दो[1]।