Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ४४

Qur'an Surah Hud Verse 44

हूद [११]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقِيْلَ يٰٓاَرْضُ ابْلَعِيْ مَاۤءَكِ وَيَا سَمَاۤءُ اَقْلِعِيْ وَغِيْضَ الْمَاۤءُ وَقُضِيَ الْاَمْرُ وَاسْتَوَتْ عَلَى الْجُوْدِيِّ وَقِيْلَ بُعْدًا لِّلْقَوْمِ الظّٰلِمِيْنَ (هود : ١١)

waqīla
وَقِيلَ
And it was said
और कह दिया गया
yāarḍu
يَٰٓأَرْضُ
"O earth!
ऐ ज़मीन
ib'laʿī
ٱبْلَعِى
Swallow
निगल जा
māaki
مَآءَكِ
your water
पानी अपना
wayāsamāu
وَيَٰسَمَآءُ
and O sky!
और ऐ आसमान
aqliʿī
أَقْلِعِى
Withhold"
थम जा
waghīḍa
وَغِيضَ
And subsided
और ख़ुश्क कर दिया गया
l-māu
ٱلْمَآءُ
the water
पानी
waquḍiya
وَقُضِىَ
and was fulfilled
और फ़ैसला कर दिया गया
l-amru
ٱلْأَمْرُ
the Command
मामले का
wa-is'tawat
وَٱسْتَوَتْ
And it rested
और जा ठहरी (कश्ती)
ʿalā
عَلَى
on
जूदी पर
l-jūdiyi
ٱلْجُودِىِّۖ
the Judi
जूदी पर
waqīla
وَقِيلَ
And it was said
और कह दिया गया
buʿ'dan
بُعْدًا
"Away
दूरी है
lil'qawmi
لِّلْقَوْمِ
with the people
उन लोगों के लिए
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
the wrongdoers"
जो ज़ालिम हैं

Transliteration:

Wa qeela yaaa ardubla'ee maaa'aki wa yaa samaaa'u aqi'ee wa gheedal maaa'u wa qudiyal amru wastawat 'alal joodiyyi wa qeela bu'dal lilqawmiz zaalimeen (QS. Hūd:44)

English Sahih International:

And it was said, "O earth, swallow your water, and O sky, withhold [your rain]." And the water subsided, and the matter was accomplished, and it [i.e., the ship] came to rest on the [mountain of] J´diyy. And it was said, "Away with the wrongdoing people." (QS. Hud, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और कहा गया, 'ऐ धरती! अपना पानी निगल जा और ऐ आकाश! तू थम जा।' अतएव पानी तह में बैठ गया और फ़ैसला चुका दिया गया और वह (नाव) जूदी पर्वत पर टिक गई औऱ कह दिया गया, 'फिटकार हो अत्याचारी लोगों पर!' (हूद, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ग़ैब ख़ुदा की तरफ से) हुक्म दिया गया कि ऐ ज़मीन अपना पानी जज्ब (शोख) करे और ऐ आसमान (बरसने से) थम जा और पानी घट गया और (लोगों का) काम तमाम कर दिया गया और कश्ती जो वही (पहाड़) पर जा ठहरी और (चारो तरफ) पुकार दिया गया कि ज़ालिम लोगों को (ख़ुदा की रहमत से) दूरी हो

Azizul-Haqq Al-Umary

और कहा गयाः हे धरती! अपना जल निगल जा और हे आकाश! तू थम जा औ जल उतर गया और आदेश पूरा कर दिया गया और नाव "जूदी[1]" पर ठहर गयी और कहा गया कि अत्याचारियों के लिए (अल्लाह की दया से) दूरी है।