पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ४
Qur'an Surah Hud Verse 4
हूद [११]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
اِلَى اللّٰهِ مَرْجِعُكُمْ ۚوَهُوَ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ (هود : ١١)
- ilā
- إِلَى
- To
- तरफ़ अल्लाह ही के
- l-lahi
- ٱللَّهِ
- Allah
- तरफ़ अल्लाह ही के
- marjiʿukum
- مَرْجِعُكُمْۖ
- (is) your return
- लौटना है तुम्हारा
- wahuwa
- وَهُوَ
- and He
- और वो
- ʿalā
- عَلَىٰ
- (is) on
- ऊपर
- kulli
- كُلِّ
- every
- हर
- shayin
- شَىْءٍ
- thing
- चीज़ के
- qadīrun
- قَدِيرٌ
- All-Powerful"
- ख़ूब क़ुदरत रखने वाला है
Transliteration:
Ilal laahi marji'ukum wa Huwa 'alaa kulli shai'in Qadeer(QS. Hūd:4)
English Sahih International:
To Allah is your return, and He is over all things competent." (QS. Hud, Ayah ४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
तुम्हें अल्लाह ही की ओर पलटना है, और उसे हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है।' (हूद, आयत ४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(याद रखो) तुम सब को (आख़िरकार) ख़ुदा ही की तरफ लौटना है और वह हर चीज़ पर (अच्छी तरह) क़ादिर है
Azizul-Haqq Al-Umary
अल्लाह ही की ओर तुमसब को पलटना है और वह जो चाहे, कर सकता है।