Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत ४

Qur'an Surah Hud Verse 4

हूद [११]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلَى اللّٰهِ مَرْجِعُكُمْ ۚوَهُوَ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ (هود : ١١)

ilā
إِلَى
To
तरफ़ अल्लाह ही के
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
तरफ़ अल्लाह ही के
marjiʿukum
مَرْجِعُكُمْۖ
(is) your return
लौटना है तुम्हारा
wahuwa
وَهُوَ
and He
और वो
ʿalā
عَلَىٰ
(is) on
ऊपर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़ के
qadīrun
قَدِيرٌ
All-Powerful"
ख़ूब क़ुदरत रखने वाला है

Transliteration:

Ilal laahi marji'ukum wa Huwa 'alaa kulli shai'in Qadeer (QS. Hūd:4)

English Sahih International:

To Allah is your return, and He is over all things competent." (QS. Hud, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तुम्हें अल्लाह ही की ओर पलटना है, और उसे हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्त है।' (हूद, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(याद रखो) तुम सब को (आख़िरकार) ख़ुदा ही की तरफ लौटना है और वह हर चीज़ पर (अच्छी तरह) क़ादिर है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही की ओर तुमसब को पलटना है और वह जो चाहे, कर सकता है।