Skip to content

पवित्र कुरान सूरा हूद आयत १२१

Qur'an Surah Hud Verse 121

हूद [११]: १२१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقُلْ لِّلَّذِيْنَ لَا يُؤْمِنُوْنَ اعْمَلُوْا عَلٰى مَكَانَتِكُمْۗ اِنَّا عٰمِلُوْنَۙ (هود : ١١)

waqul
وَقُل
And say
और कह दीजिए
lilladhīna
لِّلَّذِينَ
to those who
उन लेगों को जो
لَا
(do) not
नहीं वो ईमान लाते
yu'minūna
يُؤْمِنُونَ
believe
नहीं वो ईमान लाते
iʿ'malū
ٱعْمَلُوا۟
"Work
अमल करो
ʿalā
عَلَىٰ
(according) to
अपनी जगह पर
makānatikum
مَكَانَتِكُمْ
your position;
अपनी जगह पर
innā
إِنَّا
indeed we
बेशक हम (भी)
ʿāmilūna
عَٰمِلُونَ
(are also) working
अमल करने वाले हैं

Transliteration:

Wa qul lillazeena laa yu'minoona' maloo 'alaa makaanatikum innaa 'aamiloon (QS. Hūd:121)

English Sahih International:

And say to those who do not believe, "Work according to your position; indeed, we are working. (QS. Hud, Ayah १२१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो लोग ईमान नहीं ला रहे हैं उनसे कह दो, 'तुम अपनी जगह कर्म किए जाओ, हम भी कर्म कर रहे है (हूद, आयत १२१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) जो लोग ईमान नहीं लाते उनसे कहो कि तुम बजाए ख़ुद अमल करो हम भी कुछ (अमल) करते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और (हे नबी!) आप उनसे कह दें, जो ईमान नहीं लाते कि तुम अपने स्थान पर काम करते रहो। हम अपने स्थान पर काम करते हैं।