Skip to content

सूरा हूद - Page: 8

Hud

(हूद)

७१

وَامْرَاَتُهٗ قَاۤىِٕمَةٌ فَضَحِكَتْ فَبَشَّرْنٰهَا بِاِسْحٰقَۙ وَمِنْ وَّرَاۤءِ اِسْحٰقَ يَعْقُوْبَ ٧١

wa-im'ra-atuhu
وَٱمْرَأَتُهُۥ
और बीवी उसकी
qāimatun
قَآئِمَةٌ
खड़ी थी
faḍaḥikat
فَضَحِكَتْ
तो वो हँस दी
fabasharnāhā
فَبَشَّرْنَٰهَا
पस ख़ुशख़बरी दी हमने उसे
bi-is'ḥāqa
بِإِسْحَٰقَ
इसहाक़ की
wamin
وَمِن
और पीछे/बाद
warāi
وَرَآءِ
और पीछे/बाद
is'ḥāqa
إِسْحَٰقَ
इसहाक़ के
yaʿqūba
يَعْقُوبَ
याक़ूब की
उसकी स्त्री भी खड़ी थी। वह इसपर हँस पड़ी। फिर हमने उसको इसहाक़ और इसहाक़ के बाद याक़ूब की शुभ सूचना दी ([११] हूद: 71)
Tafseer (तफ़सीर )
७२

قَالَتْ يٰوَيْلَتٰىٓ ءَاَلِدُ وَاَنَا۠ عَجُوْزٌ وَّهٰذَا بَعْلِيْ شَيْخًا ۗاِنَّ هٰذَا لَشَيْءٌ عَجِيْبٌ ٧٢

qālat
قَالَتْ
वो कहने लगी
yāwaylatā
يَٰوَيْلَتَىٰٓ
ऐ ख़राबी मेरी
a-alidu
ءَأَلِدُ
क्या मैं जन्म दूँगी
wa-anā
وَأَنَا۠
जबकि मैं
ʿajūzun
عَجُوزٌ
बुढ़िया हूँ
wahādhā
وَهَٰذَا
और ये
baʿlī
بَعْلِى
शौहर मेरा
shaykhan
شَيْخًاۖ
बूढ़ा है
inna
إِنَّ
बेशक
hādhā
هَٰذَا
ये तो
lashayon
لَشَىْءٌ
अलबत्ता चीज़ है
ʿajībun
عَجِيبٌ
अजीब
वह बोली, 'हाय मेरा हतभाग्य! क्या मैं बच्चे को जन्म दूँगी, जबकि मैं वृद्धा और ये मेरे पति है बूढें? यह तो बड़ी ही अद्भुपत बात है!' ([११] हूद: 72)
Tafseer (तफ़सीर )
७३

قَالُوْٓا اَتَعْجَبِيْنَ مِنْ اَمْرِ اللّٰهِ رَحْمَتُ اللّٰهِ وَبَرَكٰتُهٗ عَلَيْكُمْ اَهْلَ الْبَيْتِۗ اِنَّهُ حَمِيْدٌ مَّجِيْدٌ ٧٣

qālū
قَالُوٓا۟
उन्होंने कहा
ataʿjabīna
أَتَعْجَبِينَ
क्या तू ताज्जुब करती है
min
مِنْ
हुक्म से
amri
أَمْرِ
हुक्म से
l-lahi
ٱللَّهِۖ
अल्लाह के
raḥmatu
رَحْمَتُ
रहमत हो
l-lahi
ٱللَّهِ
अल्लाह की
wabarakātuhu
وَبَرَكَٰتُهُۥ
और बरकतें हों उसकी
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
तुम पर
ahla
أَهْلَ
ऐ अहले बैत
l-bayti
ٱلْبَيْتِۚ
ऐ अहले बैत
innahu
إِنَّهُۥ
बेशक वो
ḥamīdun
حَمِيدٌ
बहुत तारीफ़ वाला है
majīdun
مَّجِيدٌ
बड़ी शान वाला है
वे बोले, 'क्या अल्लाह के आदेश पर तुम आश्चर्य करती हो? घरवालो! तुम लोगों पर तो अल्लाह की दयालुता और उसकी बरकतें है। वह निश्चय ही प्रशंसनीय, गौरववाला है।' ([११] हूद: 73)
Tafseer (तफ़सीर )
७४

فَلَمَّا ذَهَبَ عَنْ اِبْرٰهِيْمَ الرَّوْعُ وَجَاۤءَتْهُ الْبُشْرٰى يُجَادِلُنَا فِيْ قَوْمِ لُوْطٍ ٧٤

falammā
فَلَمَّا
तो जब
dhahaba
ذَهَبَ
चला गया
ʿan
عَنْ
इब्राहीम से
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
इब्राहीम से
l-rawʿu
ٱلرَّوْعُ
ख़ौफ़
wajāathu
وَجَآءَتْهُ
और आ गई उसके पास
l-bush'rā
ٱلْبُشْرَىٰ
ख़ुशख़बरी
yujādilunā
يُجَٰدِلُنَا
वो झगड़ने लगा हमसे
فِى
क़ौमे लूत के बारे में
qawmi
قَوْمِ
क़ौमे लूत के बारे में
lūṭin
لُوطٍ
क़ौमे लूत के बारे में
फिर जब इबराहीम की घबराहट दूर हो गई और उसे शुभ सूचना भी मिली तो वह लूत की क़ौम के विषय में हम से झगड़ने लगा ([११] हूद: 74)
Tafseer (तफ़सीर )
७५

اِنَّ اِبْرٰهِيْمَ لَحَلِيْمٌ اَوَّاهٌ مُّنِيْبٌ ٧٥

inna
إِنَّ
बेशक
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
इब्राहीम
laḥalīmun
لَحَلِيمٌ
बिलाशुबा निहायत बुर्दबार
awwāhun
أَوَّٰهٌ
बहुत आह व ज़ारी करने वाला
munībun
مُّنِيبٌ
रुजूअ करने वाला था
निस्संदेह इबराहीम बड़ा ही सहनशील, कोमल हृदय, हमारी ओर रुजू (प्रवृत्त) होनेवाला था ([११] हूद: 75)
Tafseer (तफ़सीर )
७६

يٰٓاِبْرٰهِيْمُ اَعْرِضْ عَنْ هٰذَا ۚاِنَّهٗ قَدْ جَاۤءَ اَمْرُ رَبِّكَۚ وَاِنَّهُمْ اٰتِيْهِمْ عَذَابٌ غَيْرُ مَرْدُوْدٍ ٧٦

yāib'rāhīmu
يَٰٓإِبْرَٰهِيمُ
ऐ इब्राहीम
aʿriḍ
أَعْرِضْ
ऐराज़ करो
ʿan
عَنْ
इस (बात ) से
hādhā
هَٰذَآۖ
इस (बात ) से
innahu
إِنَّهُۥ
बेशक वो
qad
قَدْ
तहक़ीक़
jāa
جَآءَ
आ चुका
amru
أَمْرُ
हुक्म
rabbika
رَبِّكَۖ
तेरे रब का
wa-innahum
وَإِنَّهُمْ
और बेशक वो
ātīhim
ءَاتِيهِمْ
आने वाला है उन पर
ʿadhābun
عَذَابٌ
अज़ाब
ghayru
غَيْرُ
ना
mardūdin
مَرْدُودٍ
फेरा जाने वाला
'ऐ ईबराहीम! इसे छोड़ दो। तुम्हारे रब का आदेश आ चुका है और निश्चय ही उनपर न टलनेवाली यातना आनेवाली है।' ([११] हूद: 76)
Tafseer (तफ़सीर )
७७

وَلَمَّا جَاۤءَتْ رُسُلُنَا لُوْطًا سِيْۤءَ بِهِمْ وَضَاقَ بِهِمْ ذَرْعًا وَّقَالَ هٰذَا يَوْمٌ عَصِيْبٌ ٧٧

walammā
وَلَمَّا
और जब
jāat
جَآءَتْ
आए
rusulunā
رُسُلُنَا
हमारे भेजे हुए (फ़रिश्ते)
lūṭan
لُوطًا
लूत के पास
sīa
سِىٓءَ
वो ग़मगीन हुआ
bihim
بِهِمْ
उनके बारे में
waḍāqa
وَضَاقَ
और वो तंग हुआ
bihim
بِهِمْ
उनके बारे में
dharʿan
ذَرْعًا
दिल में
waqāla
وَقَالَ
और कहा
hādhā
هَٰذَا
ये
yawmun
يَوْمٌ
दिन है
ʿaṣībun
عَصِيبٌ
बड़ा सख़्त
और जब हमारे दूत लूत के पास पहुँचे तो वह उनके कारण अप्रसन्न हुआ और उनके मामले में दिल तंग पाया। कहने लगा, 'यह तो बड़ा ही कठिन दिन है।' ([११] हूद: 77)
Tafseer (तफ़सीर )
७८

وَجَاۤءَهٗ قَوْمُهٗ يُهْرَعُوْنَ اِلَيْهِۗ وَمِنْ قَبْلُ كَانُوْا يَعْمَلُوْنَ السَّيِّاٰتِۗ قَالَ يٰقَوْمِ هٰٓؤُلَاۤءِ بَنَاتِيْ هُنَّ اَطْهَرُ لَكُمْ فَاتَّقُوا اللّٰهَ وَلَا تُخْزُوْنِ فِيْ ضَيْفِيْۗ اَلَيْسَ مِنْكُمْ رَجُلٌ رَّشِيْدٌ ٧٨

wajāahu
وَجَآءَهُۥ
और आए उसके पास
qawmuhu
قَوْمُهُۥ
उसकी क़ौम (के लोग)
yuh'raʿūna
يُهْرَعُونَ
तेज़ दौड़ते हुए
ilayhi
إِلَيْهِ
तरफ़ उसके
wamin
وَمِن
और उससे पहले
qablu
قَبْلُ
और उससे पहले
kānū
كَانُوا۟
थे वो
yaʿmalūna
يَعْمَلُونَ
वो अमल करते
l-sayiāti
ٱلسَّيِّـَٔاتِۚ
बुरे
qāla
قَالَ
उसने कहा
yāqawmi
يَٰقَوْمِ
ऐ मेरी क़ौम
hāulāi
هَٰٓؤُلَآءِ
ये हैं
banātī
بَنَاتِى
बेटियाँ मेरी
hunna
هُنَّ
ये
aṭharu
أَطْهَرُ
ज़्यादा पाकीज़ा हैं
lakum
لَكُمْۖ
तुम्हारे लिए
fa-ittaqū
فَٱتَّقُوا۟
पस डरो
l-laha
ٱللَّهَ
अल्लाह से
walā
وَلَا
और ना
tukh'zūni
تُخْزُونِ
तुम रुस्वा करो मुझे
فِى
मेरे मेहमानों में
ḍayfī
ضَيْفِىٓۖ
मेरे मेहमानों में
alaysa
أَلَيْسَ
क्या नहीं है
minkum
مِنكُمْ
तुम में
rajulun
رَجُلٌ
कोई आदमी
rashīdun
رَّشِيدٌ
समझदार
उसकी क़ौम के लोग दौड़ते हुए उसके पास आ पहुँचे। वे पहले से ही दुष्कर्म किया करते थे। उसने कहा, 'ऐ मेरी क़ौम के लोगो! ये मेरी (क़ौम की) बेटियाँ (विधिवत विवाह के लिए) मौजूड है। ये तुम्हारे लिए अधिक पवित्र है। अतः अल्लाह का डर रखो और मेरे अतिथियों के विषय में मुझे अपमानित न करो। क्या तुममें एक भी अच्छी समझ का आदमी नहीं?' ([११] हूद: 78)
Tafseer (तफ़सीर )
७९

قَالُوْا لَقَدْ عَلِمْتَ مَا لَنَا فِيْ بَنٰتِكَ مِنْ حَقٍّۚ وَاِنَّكَ لَتَعْلَمُ مَا نُرِيْدُ ٧٩

qālū
قَالُوا۟
उन्होंने कहा
laqad
لَقَدْ
अलबत्ता तहक़ीक़
ʿalim'ta
عَلِمْتَ
जानता है तू
مَا
नहीं
lanā
لَنَا
हमारे लिए
فِى
तेरी बेटियों में
banātika
بَنَاتِكَ
तेरी बेटियों में
min
مِنْ
कोई हक़ (दिलचस्पी)
ḥaqqin
حَقٍّ
कोई हक़ (दिलचस्पी)
wa-innaka
وَإِنَّكَ
और बेशक तू
lataʿlamu
لَتَعْلَمُ
अलबत्ता तू जानता है
مَا
जो
nurīdu
نُرِيدُ
हम चाहते हैं
उन्होंने कहा, 'तुझे तो मालूम है कि तेरी बेटियों से हमें कोई मतलब नहीं। और हम जो चाहते है, उसे तू भली-भाँति जानता है।' ([११] हूद: 79)
Tafseer (तफ़सीर )
८०

قَالَ لَوْ اَنَّ لِيْ بِكُمْ قُوَّةً اَوْ اٰوِيْٓ اِلٰى رُكْنٍ شَدِيْدٍ ٨٠

qāla
قَالَ
उसने कहा
law
لَوْ
काश
anna
أَنَّ
कि बेशक
لِى
मेरे लिए (होती)
bikum
بِكُمْ
तुम पर
quwwatan
قُوَّةً
कोई क़ुव्वत
aw
أَوْ
या
āwī
ءَاوِىٓ
मैं पनाह ले सकता
ilā
إِلَىٰ
तरफ़ सहारे
ruk'nin
رُكْنٍ
तरफ़ सहारे
shadīdin
شَدِيدٍ
मज़बूत के
उसने कहा, 'क्या ही अच्छा होता मुझमें तुमसे मुक़ाबले की शक्ति होती या मैं किसी सुदृढ़ आश्रय की शरण ही ले सकता।' ([११] हूद: 80)
Tafseer (तफ़सीर )