Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-काफिरून आयत ४

Qur'an Surah Al-Kafirun Verse 4

अल-काफिरून [१०९]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَآ اَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدْتُّمْۙ (الكافرون : ١٠٩)

walā
وَلَآ
And not
और ना
anā
أَنَا۠
I am
मैं
ʿābidun
عَابِدٌ
a worshipper
इबादत करने वाला हूँ
مَّا
(of) what
जिसकी
ʿabadttum
عَبَدتُّمْ
you worship
इबादत की तुमने

Transliteration:

Wa laa ana 'abidum maa 'abattum (QS. al-Kāfirūn:4)

English Sahih International:

Nor will I be a worshipper of what you worship. (QS. Al-Kafirun, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और न मैं वैसी बन्दगी करनेवाला हूँ जैसी बन्दगी तुमने की है (अल-काफिरून, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं

Azizul-Haqq Al-Umary

और न मैं उसे पूजूँगा, जिसे तुम पूजते हो।