Skip to content

सूरा अत-तकासुर - शब्द द्वारा शब्द

At-Takathur

(Rivalry In World Increase, Competition)

bismillaahirrahmaanirrahiim

اَلْهٰىكُمُ التَّكَاثُرُۙ ١

alhākumu
أَلْهَىٰكُمُ
गाफ़िल कर दिया तुम्हें
l-takāthuru
ٱلتَّكَاثُرُ
कसरत की तलब ने
तुम्हें एक-दूसरे के मुक़ाबले में बहुतायत के प्रदर्शन और घमंड ने ग़फ़़लत में डाल रखा है, ([१०२] अत-तकासुर: 1)
Tafseer (तफ़सीर )

حَتّٰى زُرْتُمُ الْمَقَابِرَۗ ٢

ḥattā
حَتَّىٰ
यहाँ तक कि
zur'tumu
زُرْتُمُ
जा पहुँचे तुम
l-maqābira
ٱلْمَقَابِرَ
क़ब्रों मे
यहाँ तक कि तुम क़ब्रिस्तानों में पहुँच गए ([१०२] अत-तकासुर: 2)
Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُوْنَۙ ٣

kallā
كَلَّا
हरगिज़ नहीं
sawfa
سَوْفَ
अनक़रीब
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
तुम जान लोगे
कुछ नहीं, तुम शीघ्र ही जान लोगे ([१०२] अत-तकासुर: 3)
Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ كَلَّا سَوْفَ تَعْلَمُوْنَ ٤

thumma
ثُمَّ
फिर
kallā
كَلَّا
हरगिज़ नहीं
sawfa
سَوْفَ
अनक़रीब
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
तुम जान लोगे
फिर, कुछ नहीं, तुम्हें शीघ्र ही मालूम हो जाएगा - ([१०२] अत-तकासुर: 4)
Tafseer (तफ़सीर )

كَلَّا لَوْ تَعْلَمُوْنَ عِلْمَ الْيَقِيْنِۗ ٥

kallā
كَلَّا
हरगिज़ नहीं
law
لَوْ
काश
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
तुम जान लेते
ʿil'ma
عِلْمَ
जानना
l-yaqīni
ٱلْيَقِينِ
यक़ीन का
कुछ नहीं, अगर तुम विश्वसनीय ज्ञान के रूप में जान लो! (तो तुम धन-दौलत के पुजारी न बनो) - ([१०२] अत-तकासुर: 5)
Tafseer (तफ़सीर )

لَتَرَوُنَّ الْجَحِيْمَۙ ٦

latarawunna
لَتَرَوُنَّ
अलबत्ता तुम ज़रूर देखोगे
l-jaḥīma
ٱلْجَحِيمَ
जहन्नम को
अवश्य ही तुम भड़कती आग से दो-चार होगे ([१०२] अत-तकासुर: 6)
Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ لَتَرَوُنَّهَا عَيْنَ الْيَقِيْنِۙ ٧

thumma
ثُمَّ
फिर
latarawunnahā
لَتَرَوُنَّهَا
अलबत्ता तुम ज़रूर देखोगे उसे
ʿayna
عَيْنَ
आँख से
l-yaqīni
ٱلْيَقِينِ
यक़ीन की
फिर सुनो, उसे अवश्य देखोगे इस दशा में कि वह यथावत विश्वास होगा ([१०२] अत-तकासुर: 7)
Tafseer (तफ़सीर )

ثُمَّ لَتُسْـَٔلُنَّ يَوْمَىِٕذٍ عَنِ النَّعِيْمِ ࣖ ٨

thumma
ثُمَّ
फिर
latus'alunna
لَتُسْـَٔلُنَّ
अलबत्ता तुम ज़रूर पूछे जाओगे
yawma-idhin
يَوْمَئِذٍ
उस दिन
ʿani
عَنِ
नेअमतों के बारे में
l-naʿīmi
ٱلنَّعِيمِ
नेअमतों के बारे में
फिर निश्चय ही उस दिन तुमसे नेमतों के बारे में पूछा जाएगा ([१०२] अत-तकासुर: 8)
Tafseer (तफ़सीर )