Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ९८

Qur'an Surah Yunus Verse 98

युनुस [१०]: ९८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَوْلَا كَانَتْ قَرْيَةٌ اٰمَنَتْ فَنَفَعَهَآ اِيْمَانُهَآ اِلَّا قَوْمَ يُوْنُسَۗ لَمَّآ اٰمَنُوْا كَشَفْنَا عَنْهُمْ عَذَابَ الْخِزْيِ فِى الْحَيٰوةِ الدُّنْيَا وَمَتَّعْنٰهُمْ اِلٰى حِيْنٍ (يونس : ١٠)

falawlā
فَلَوْلَا
So why not
फिर क्यों ना
kānat
كَانَتْ
was
हुई
qaryatun
قَرْيَةٌ
any town
कोई बस्ती
āmanat
ءَامَنَتْ
that believed
जो ईमान लाई
fanafaʿahā
فَنَفَعَهَآ
and benefited it
तो नफ़ा दिया उसे
īmānuhā
إِيمَٰنُهَآ
its faith
उसके ईमान ने
illā
إِلَّا
except
सिवाय
qawma
قَوْمَ
the people
क़ौमे
yūnusa
يُونُسَ
(of) Yunus?
यूनुस के
lammā
لَمَّآ
When
जब
āmanū
ءَامَنُوا۟
they believed
वो ईमान लाए
kashafnā
كَشَفْنَا
We removed
हटा दिया हमने
ʿanhum
عَنْهُمْ
from them
उनसे
ʿadhāba
عَذَابَ
(the) punishment
अज़ाब
l-khiz'yi
ٱلْخِزْىِ
(of) the disgrace
रुस्वाई का
فِى
in
ज़िन्दगी में
l-ḥayati
ٱلْحَيَوٰةِ
the life
ज़िन्दगी में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
of the world
दुनिया की
wamattaʿnāhum
وَمَتَّعْنَٰهُمْ
and We granted them enjoyment
और फ़ायदा दिया हमने उन्हें
ilā
إِلَىٰ
for
एक मुद्दत तक
ḥīnin
حِينٍ
a time
एक मुद्दत तक

Transliteration:

Falaw laa kaanat qaryatun aamanat fanafa'ahaaa eemaanuhaaa illaa qawma Yoonusa lammaaa aamanoo kashafnaa 'anhum 'azaabal khizyi fil hayaatid dunyaa wa matta'naahum ilaa heen (QS. al-Yūnus:98)

English Sahih International:

Then has there not been a [single] city that believed so its faith benefited it except the people of Jonah? When they believed, We removed from them the punishment of disgrace in worldly life and gave them enjoyment [i.e., provision] for a time. (QS. Yunus, Ayah ९८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर ऐसी कोई बस्ती क्यों न हुई कि वह ईमान लाती और उसका ईमान उसके लिए लाभप्रद सिद्ध होता? हाँ, यूनुस की क़ौम के लोग इसके लिए अपवाद है। जब वे ईमान लाए तो हमने सांसारिक जीवन में अपमानजनक यातना को उनपर से टाल दिया और उन्हें एक अवधि तक सुखोपभोग का अवसर प्रदान किया (युनुस, आयत ९८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कोई बस्ती ऐसी क्यों न हुई कि ईमान क़ुबूल करती तो उसको उसका ईमान फायदे मन्द होता हाँ यूनूस की क़ौम जब (अज़ाब देख कर) ईमान लाई तो हमने दुनिया की (चन्द रोज़ा) ज़िन्दगी में उनसे रुसवाई का अज़ाब दफा कर दिया और हमने उन्हें एक ख़ास वक्त तक चैन करने दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर, ऐसा क्यों नहीं हुआ कि कोई बस्ती ईमान[1] लाये, फिर उसका ईमान उसे लाभ पहुँचाये, यूनुस की जाति के सिवा, जब वे ईमान लाये, तो हमने उनके सांसारिक जीवन में अपमानकारी यातना दूर कर[2] दी और उन्हें, एक निश्चित अवधि तक लाभान्वित होने का अवसर दे दिया।