Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ९३

Qur'an Surah Yunus Verse 93

युनुस [१०]: ९३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ بَوَّأْنَا بَنِيْٓ اِسْرَاۤءِيْلَ مُبَوَّاَ صِدْقٍ وَّرَزَقْنٰهُمْ مِّنَ الطَّيِّبٰتِ ۚفَمَا اخْتَلَفُوْا حَتّٰى جَاۤءَهُمُ الْعِلْمُ ۗاِنَّ رَبَّكَ يَقْضِيْ بَيْنَهُمْ يَوْمَ الْقِيٰمَةِ فِيْمَا كَانُوْا فِيْهِ يَخْتَلِفُوْنَ (يونس : ١٠)

walaqad
وَلَقَدْ
And verily
और अलबत्ता तहक़ीक़
bawwanā
بَوَّأْنَا
We settled
ठिकाना दिया हमने
banī
بَنِىٓ
(the) Children
बनी इस्राईल को
is'rāīla
إِسْرَٰٓءِيلَ
(of) Israel
बनी इस्राईल को
mubawwa-a
مُبَوَّأَ
(in) a settlement
ठिकाना
ṣid'qin
صِدْقٍ
honorable
सच्चा/उम्दा
warazaqnāhum
وَرَزَقْنَٰهُم
and We provided them
और रिज़्क़ दिया हमने उन्हें
mina
مِّنَ
with
पाकीज़ा चीज़ों से
l-ṭayibāti
ٱلطَّيِّبَٰتِ
the good things
पाकीज़ा चीज़ों से
famā
فَمَا
and not
तो नहीं
ikh'talafū
ٱخْتَلَفُوا۟
they differ
उन्होंने इख़्तिलाफ़ किया
ḥattā
حَتَّىٰ
until
यहाँ तक कि
jāahumu
جَآءَهُمُ
came to them
आ गया उनके पास
l-ʿil'mu
ٱلْعِلْمُۚ
the knowledge
इल्म
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
rabbaka
رَبَّكَ
your Lord
रब आपका
yaqḍī
يَقْضِى
will judge
वो फ़ैसला करेगा
baynahum
بَيْنَهُمْ
between them
दर्मियान उनके
yawma
يَوْمَ
(on) the Day
दिन
l-qiyāmati
ٱلْقِيَٰمَةِ
(of) the Resurrection
क़यामत के
fīmā
فِيمَا
concerning what
उसमें जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
थे वो
fīhi
فِيهِ
[in it]
जिसमें
yakhtalifūna
يَخْتَلِفُونَ
differ
वो इख़्तिलाफ़ करते

Transliteration:

Wa laqad bawwaanaa Baneee Israaa'eela mubawwa-a sidqinw wa razaqnaahum minnat taiyibaati famakh talafoo hattaa jaaa'ahmul 'ilm; inna Rabbaka yaqdee bainahum Yawmal Qiyaamati feemaa kaanoo feehi yakhtalifoon (QS. al-Yūnus:93)

English Sahih International:

And We had certainly settled the Children of Israel in an agreeable settlement and provided them with good things. And they did not differ until [after] knowledge had come to them. Indeed, your Lord will judge between them on the Day of Resurrection concerning that over which they used to differ. (QS. Yunus, Ayah ९३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने इसराईल की सन्तान को अच्छा, सम्मानित ठिकाना दिया औ उन्हें अच्छी आजीविका प्रदान की। फिर उन्होंने उस समय विभेद किया, जबकि ज्ञान उनके पास आ चुका था। निश्चय ही तुम्हारा रब क़ियामत के दिन उनके बीच उस चीज़ का फ़ैसला कर देगा, जिसमें वे विभेद करते रहे है (युनुस, आयत ९३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने बनी इसराइल को (मालिक शाम में) बहुत अच्छी जगह बसाया और उन्हं अच्छी अच्छी चीज़ें खाने को दी तो उन लोगों के पास जब तक इल्म (न) आ चुका उन लोगों ने एख्तेलाफ़ नहीं किया इसमें तो शक़ ही नहीं जिन बातों में ये (दुनिया में) बाहम झगड़े रहे है क़यामत के दिन तुम्हारा परवरदिगार इसमें फैसला कर देगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने बनी इस्राईल को अच्छा निवास स्थान[1] दिया और स्वच्छ जीविका प्रदान की। फिर उन्होंने परस्पर विभेद उस समय किया, जब उनके पास ज्ञान आ गया। निश्चय अल्लाह उनके बीच प्रलय के दिन उसका निर्णय कर देगा, जिसमें वे विभेद कर रहे थे।