Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ८३

Qur'an Surah Yunus Verse 83

युनुस [१०]: ८३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَمَآ اٰمَنَ لِمُوْسٰىٓ اِلَّا ذُرِّيَّةٌ مِّنْ قَوْمِهٖ عَلٰى خَوْفٍ مِّنْ فِرْعَوْنَ وَمَلَا۟ىِٕهِمْ اَنْ يَّفْتِنَهُمْ ۗوَاِنَّ فِرْعَوْنَ لَعَالٍ فِى الْاَرْضِۚ وَاِنَّهٗ لَمِنَ الْمُسْرِفِيْنَ (يونس : ١٠)

famā
فَمَآ
But none
तो ना
āmana
ءَامَنَ
believed
बात मानी
limūsā
لِمُوسَىٰٓ
Musa
मूसा की
illā
إِلَّا
except
मगर
dhurriyyatun
ذُرِّيَّةٌ
(the) offspring
चंद नौजवानों ने
min
مِّن
among
उसकी क़ौम में से
qawmihi
قَوْمِهِۦ
his people
उसकी क़ौम में से
ʿalā
عَلَىٰ
for
ख़ौफ़ की बिना पर
khawfin
خَوْفٍ
fear
ख़ौफ़ की बिना पर
min
مِّن
of
फ़िरऔन से
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
Firaun
फ़िरऔन से
wamala-ihim
وَمَلَإِي۟هِمْ
and their chiefs
और उसके सरदारों से
an
أَن
lest
कि
yaftinahum
يَفْتِنَهُمْۚ
they persecute them
वो फ़ितने में डाल देगा उन्हें
wa-inna
وَإِنَّ
And indeed
और बेशक
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
Firaun
फ़िरऔन
laʿālin
لَعَالٍ
(was) a tyrant
अलबत्ता सरकश था
فِى
in
ज़मीन में
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
the earth
ज़मीन में
wa-innahu
وَإِنَّهُۥ
and indeed he
और बेशक वो
lamina
لَمِنَ
(was) of
यक़ीनन हद से बढ़ जाने वालों में से था
l-mus'rifīna
ٱلْمُسْرِفِينَ
the ones who commit excesses
यक़ीनन हद से बढ़ जाने वालों में से था

Transliteration:

Famaaa aamana li-Moosaaa illaa zurriyyatum min qawmihee 'alaa khawfim min Fir'awna wa mala'ihim ai yaftinahum; wa inna Fir'awna la'aalin fil ardi wa innahoo laminal musrifeen (QS. al-Yūnus:83)

English Sahih International:

But no one believed Moses, except [some] offspring [i.e., youths] among his people, for fear of Pharaoh and his establishment that they would persecute them. And indeed, Pharaoh was haughty within the land, and indeed, he was of the transgressors. (QS. Yunus, Ayah ८३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर मूसा की बात उसकी क़ौम की संतति में से बस कुछ ही लोगों ने मानी; फ़िरऔन और उनके सरदारों के भय से कि कहीं उन्हें किसी फ़ितने में न डाल दें। फ़िरऔन था भी धरती में बहुत सिर उठाए हुए, औऱ निश्चय ही वह हद से आगे बढ़ गया था (युनुस, आयत ८३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

अलग़रज़ मूसा पर उनकी क़ौम की नस्ल के चन्द आदमियों के सिवा फिरऔन और उसके सरदारों के इस ख़ौफ से कि उन पर कोई मुसीबत डाल दे कोई ईमान न लाया और इसमें शक़ नहीं कि फिरऔनरुए ज़मीन में बहुत बढ़ा चढ़ा था और इसमें शक़ नहीं कि वह यक़ीनन ज्यादती करने वालों में से था

Azizul-Haqq Al-Umary

तो मूसा पर, उसकी जाति के कुछ नवयुवकों के सिवा, कोई ईमान नहीं लाया, फ़िरऔन और अपने प्रमुखों के भय से कि उन्हें किसी यातना में न डाल दें। वास्तव में, फ़िर्औन का धरती में बड़ा प्रभुत्व था और वह वस्तुतः उल्लंघनकारियों में था।