Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ८१

Qur'an Surah Yunus Verse 81

युनुस [१०]: ८१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّآ اَلْقَوْا قَالَ مُوْسٰى مَا جِئْتُمْ بِهِ ۙالسِّحْرُۗ اِنَّ اللّٰهَ سَيُبْطِلُهٗۗ اِنَّ اللّٰهَ لَا يُصْلِحُ عَمَلَ الْمُفْسِدِيْنَ ࣖ (يونس : ١٠)

falammā
فَلَمَّآ
Then when
तो जब
alqaw
أَلْقَوْا۟
they (had) thrown
उन्होंने डाला
qāla
قَالَ
Musa said
कहा
mūsā
مُوسَىٰ
Musa said
मूसा ने
مَا
"What
वो जो
ji'tum
جِئْتُم
you have brought
लाए हो तुम
bihi
بِهِ
[it]
जिसको
l-siḥ'ru
ٱلسِّحْرُۖ
(is) the magic
जादू है
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
sayub'ṭiluhu
سَيُبْطِلُهُۥٓۖ
will nullify it
अनक़रीब वो बातिल कर देगा उसे
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
لَا
(does) not
नहीं वो संवारता
yuṣ'liḥu
يُصْلِحُ
amend
नहीं वो संवारता
ʿamala
عَمَلَ
the work
काम
l-muf'sidīna
ٱلْمُفْسِدِينَ
(of) the corrupters
मुफ़सिदों का

Transliteration:

Falammaaa alqaw qaala Moosaa maa ji'tum bihis sihru innal laaha sa yubtiluhoo innal laaha laa yuslihu 'amalal mufsideen (QS. al-Yūnus:81)

English Sahih International:

And when they had thrown, Moses said, "What you have brought is [only] magic. Indeed, Allah will expose its worthlessness. Indeed, Allah does not amend the work of corrupters. (QS. Yunus, Ayah ८१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर जब उन्होंने डाला तो मूसा ने कहा, 'तुम जो कुछ लाए हो, जादू है। अल्लाह अभी उसे मटियामेट किए देता है। निस्संदेह अल्लाह बिगाड़ पैदा करनेवालों के कर्म को फलीभूत नहीं होने देता (युनुस, आयत ८१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जब वह लोग (रस्सियों को साँप बनाकर) डाल चुके तू मूसा ने कहा जो कुछ तुम (बनाकर) लाए हो (वह तो सब) जादू है-इसमें तो शक़ ही नहीं कि ख़ुदा उसे फौरन मिटियामेट कर देगा (क्योंकर) ख़ुदा तो हरगिज़ मफ़सिदों (फसाद करने वालों) का काम दुरुस्त नहीं होने देता

Azizul-Haqq Al-Umary

और जब उन्होंने फेंक दिया, तो मूसा नो कहाः तुम जो कुछ लाये हो, वह जादू है। निश्चय अल्लाह उसे अभिव्यर्थ कर देगा। वास्तव में, अल्लाह उपद्रवकारियों के कर्म को नहीं सुधारता।