Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ७६

Qur'an Surah Yunus Verse 76

युनुस [१०]: ७६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَمَّا جَاۤءَهُمُ الْحَقُّ مِنْ عِنْدِنَا قَالُوْٓا اِنَّ هٰذَا لَسِحْرٌ مُّبِيْنٌ (يونس : ١٠)

falammā
فَلَمَّا
So when
तो जब
jāahumu
جَآءَهُمُ
came to them
आया उनके पास
l-ḥaqu
ٱلْحَقُّ
the truth
हक़
min
مِنْ
from Us
हमारी तरफ़ से
ʿindinā
عِندِنَا
from Us
हमारी तरफ़ से
qālū
قَالُوٓا۟
they said
उन्होंने कहा
inna
إِنَّ
"Indeed
यक़ीनन
hādhā
هَٰذَا
this
ये
lasiḥ'run
لَسِحْرٌ
(is) surely, a magic
अलबत्ता जादू है
mubīnun
مُّبِينٌ
clear"
खुल्लम-खुल्ला

Transliteration:

Falammaa jaaa'ahumul haqqu min 'indinaa qaalooo inna haazaa lasihrum mubeen (QS. al-Yūnus:76)

English Sahih International:

So when there came to them the truth from Us, they said, "Indeed, this is obvious magic." (QS. Yunus, Ayah ७६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः जब हमारी ओर से सत्य उनके सामने आया तो वे कहने लगे, 'यह तो खुला जादू है।' (युनुस, आयत ७६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जब उनके पास हमारी तरफ से हक़ बात (मौजिज़े) पहुँच गए तो कहने लगे कि ये तो यक़ीनी खुल्लम खुल्ला जादू है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर जब उनके पास हमारी ओर से सत्य आ गया, तो उन्होंने कह दिया कि वास्तव में ये तो खुला जादू है।