Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ७२

Qur'an Surah Yunus Verse 72

युनुस [१०]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاِنْ تَوَلَّيْتُمْ فَمَا سَاَلْتُكُمْ مِّنْ اَجْرٍۗ اِنْ اَجْرِيَ اِلَّا عَلَى اللّٰهِ ۙوَاُمِرْتُ اَنْ اَكُوْنَ مِنَ الْمُسْلِمِيْنَ (يونس : ١٠)

fa-in
فَإِن
But if
फिर अगर
tawallaytum
تَوَلَّيْتُمْ
you turn away
मुँह फेर लो तुम
famā
فَمَا
then not
तो नहीं
sa-altukum
سَأَلْتُكُم
I have asked you
माँगा मैंने तुमसे
min
مِّنْ
any
कोई अजर
ajrin
أَجْرٍۖ
reward
कोई अजर
in
إِنْ
Not
नहीं
ajriya
أَجْرِىَ
(is) my reward
अजर मेरा
illā
إِلَّا
but
मगर
ʿalā
عَلَى
on
अल्लाह पर
l-lahi
ٱللَّهِۖ
Allah
अल्लाह पर
wa-umir'tu
وَأُمِرْتُ
and I have been commanded
और मैं हुक्म दिया गया हूँ
an
أَنْ
that
कि
akūna
أَكُونَ
I be
मैं हो जाऊँ
mina
مِنَ
of
फ़रमाबरदारों में से
l-mus'limīna
ٱلْمُسْلِمِينَ
the Muslims"
फ़रमाबरदारों में से

Transliteration:

Fa in tawallaitum famaa sa altukum min ajrin in ajriya illaa 'alal laahi wa umirtu an akoona minal muslimeen (QS. al-Yūnus:72)

English Sahih International:

And if you turn away [from my advice] – then no payment have I asked of you. My reward is only from Allah, and I have been commanded to be of the Muslims [i.e., those who submit to Allah]." (QS. Yunus, Ayah ७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर यदि तुम मुँह फेरोगे तो मैंने तुमसे कोई बदला नहीं माँगा। मेरा बदला (पारिश्रामिक) बस अल्लाह के ज़िम्मे है, और आदेश मुझे मुस्लिम (आज्ञाकारी) होने का हुआ है (युनुस, आयत ७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर भी अगर तुम ने (मेरी नसीहत से) मुँह मोड़ा तो मैने तुम से कुछ मज़दूरी तो न माँगी थी-मेरी मज़दूरी तो सिर्फ ख़ुदा ही पर है और (उसी की तरफ से) मुझे हुक्म दिया गया है कि मैं उसके फरमाबरदार बन्दों में से हो जाऊँ

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर यदि तुमने मुख फेरा, तो मैंने तुमसे किसी पारिश्रमिक की माँग नहीं की है। मेरा पारिश्रमिक तो अल्लाह के सिवा किसी के पास नहीं है और मुझे आदेश दिया गया है कि आज्ञाकारियों में रहूँ।