Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ७०

Qur'an Surah Yunus Verse 70

युनुस [१०]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مَتَاعٌ فِى الدُّنْيَا ثُمَّ اِلَيْنَا مَرْجِعُهُمْ ثُمَّ نُذِيْقُهُمُ الْعَذَابَ الشَّدِيْدَ بِمَا كَانُوْا يَكْفُرُوْنَ ࣖ (يونس : ١٠)

matāʿun
مَتَٰعٌ
An enjoyment
फ़ायदा उठाना है
فِى
in
दुनिया में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
the world
दुनिया में
thumma
ثُمَّ
then
फिर
ilaynā
إِلَيْنَا
to Us
तरफ़ हमारे ही
marjiʿuhum
مَرْجِعُهُمْ
(is) their return
लौटना है उनका
thumma
ثُمَّ
then
फिर
nudhīquhumu
نُذِيقُهُمُ
We will make them taste
हम चखाऐंगे उन्हें
l-ʿadhāba
ٱلْعَذَابَ
the punishment
अज़ाब
l-shadīda
ٱلشَّدِيدَ
the severe
सख़्त/शदीद
bimā
بِمَا
because
बवजह उसके जो
kānū
كَانُوا۟
they used to
थे वो
yakfurūna
يَكْفُرُونَ
disbelieve
वो कुफ़्र करते

Transliteration:

Mataa'un fiddunyaa summa ilainaa marji'uhum summa nuzeequhumul 'azaabash shadeeda bimaa kaanoo yakkfuroon (QS. al-Yūnus:70)

English Sahih International:

[For them is brief] enjoyment in this world; then to Us is their return; then We will make them taste the severe punishment because they used to disbelieve. (QS. Yunus, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह तो सांसारिक सुख है। फिर हमारी ओर ही उन्हें लौटना है, फिर जो इनकार वे करते रहे होगे उसके बदले में हम उन्हें कठोर यातना का मज़ा चखाएँगे (युनुस, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ये) दुनिया के (चन्द रोज़ा) फायदे हैं फिर तो आख़िर हमारी ही तरफ लौट कर आना है तब उनके कुफ्र की सज़ा में हम उनको सख्त अज़ाब के मज़े चखाएँगें

Azizul-Haqq Al-Umary

उनके लिए संसार ही का कुछ आनंद है, फिर हमारी ओर ही आना है। फिर हम उन्हें, उनके कुफ़्र (अविश्वास) करते रहने के कारण घोर यातना चखायेंगे।