Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ४८

Qur'an Surah Yunus Verse 48

युनुस [१०]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَيَقُوْلُوْنَ مَتٰى هٰذَا الْوَعْدُ اِنْ كُنْتُمْ صٰدِقِيْنَ (يونس : ١٠)

wayaqūlūna
وَيَقُولُونَ
And they say
और वो कहते हैं
matā
مَتَىٰ
"When
कब होगा
hādhā
هَٰذَا
(will) this
ये वादा
l-waʿdu
ٱلْوَعْدُ
the promise (be fulfilled)
ये वादा
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
ṣādiqīna
صَٰدِقِينَ
truthful?"
सच्चे

Transliteration:

Wa yaqooloona mataa haazal wa'du in kuntum saadiqeen (QS. al-Yūnus:48)

English Sahih International:

And they say, "When is [the fulfillment of] this promise, if you should be truthful?" (QS. Yunus, Ayah ४८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे कहते है, 'यदि तुम सच्चे हो तो यह वादा कब पूरा होगा?' (युनुस, आयत ४८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ये लोग कहा करते हैं कि अगर तुम सच्चे हो तो (आख़िर) ये (अज़ाब का वायदा) कब पूरा होगा

Azizul-Haqq Al-Umary

और वे कहते हैं कि हमपर यातना का वचन कब पूरा होगा, यदि तुम सत्यवादि हो?