पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ४०
Qur'an Surah Yunus Verse 40
युनुस [१०]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَمِنْهُمْ مَّنْ يُّؤْمِنُ بِهٖ وَمِنْهُمْ مَّنْ لَّا يُؤْمِنُ بِهٖۗ وَرَبُّكَ اَعْلَمُ بِالْمُفْسِدِيْنَ ࣖ (يونس : ١٠)
- wamin'hum
- وَمِنْهُم
- And of them
- और उनमें से कोई है
- man
- مَّن
- (is one) who
- जो
- yu'minu
- يُؤْمِنُ
- believes
- ईमान लाता है
- bihi
- بِهِۦ
- in it
- उस पर
- wamin'hum
- وَمِنْهُم
- and of them
- और उनमें से कोई है
- man
- مَّن
- (is one) who
- जो
- lā
- لَّا
- (does) not
- नहीं वो ईमान लाता
- yu'minu
- يُؤْمِنُ
- believe
- नहीं वो ईमान लाता
- bihi
- بِهِۦۚ
- in it
- उस पर
- warabbuka
- وَرَبُّكَ
- And your Lord
- और रब आपका
- aʿlamu
- أَعْلَمُ
- (is) All-Knower
- ख़ूब जानता है
- bil-muf'sidīna
- بِٱلْمُفْسِدِينَ
- of the corrupters
- फ़साद करने वालों को
Transliteration:
Wa minhum mai yu 'minu bihee wa minhum mal laa yu'minu bih; wa Rabbuka a'lamu bilmufsideen(QS. al-Yūnus:40)
English Sahih International:
And of them are those who believe in it, and of them are those who do not believe in it. And your Lord is most knowing of the corrupters. (QS. Yunus, Ayah ४०)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उनमें कुछ लोग उसपर ईमान रखनेवाले है और उनमें कुछ लोग उसपर ईमान लानेवाले नहीं है। और तुम्हारा रब बिगाड़ पैदा करनेवालों को भली-भाँति जानता है (युनुस, आयत ४०)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
और उनमें से बाज़ तो ऐसे है कि इस कुरान पर आइन्दा ईमान लाएगें और बाज़ ऐसे हैं जो ईमान लाएगें ही नहीं
Azizul-Haqq Al-Umary
और उनमें से कुछ ऐसे हैं, जो इस (क़ुर्आन) पर ईमान लाते हैं और कुछ ईमान नहीं लाते और आपका पालनहार उपद्रवकारियों को अधिक जानता है।