Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ३९

Qur'an Surah Yunus Verse 39

युनुस [१०]: ३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

بَلْ كَذَّبُوْا بِمَا لَمْ يُحِيْطُوْا بِعِلْمِهٖ وَلَمَّا يَأْتِهِمْ تَأْوِيْلُهٗۗ كَذٰلِكَ كَذَّبَ الَّذِيْنَ مِنْ قَبْلِهِمْ فَانْظُرْ كَيْفَ كَانَ عَاقِبَةُ الظّٰلِمِيْنَ (يونس : ١٠)

bal
بَلْ
Nay
बल्कि
kadhabū
كَذَّبُوا۟
they denied
उन्होंने झुठलाया
bimā
بِمَا
what
उसे जो
lam
لَمْ
not
नहीं
yuḥīṭū
يُحِيطُوا۟
they could encompass
उन्होंने अहाता किया
biʿil'mihi
بِعِلْمِهِۦ
(of) its knowledge
जिसके इल्म का
walammā
وَلَمَّا
and not
हालाँकि नहीं
yatihim
يَأْتِهِمْ
has come (to) them
आई उनके पास
tawīluhu
تَأْوِيلُهُۥۚ
its interpretation
तावील/हक़ीक़त उसकी
kadhālika
كَذَٰلِكَ
Thus
इसी तरह
kadhaba
كَذَّبَ
denied
झुठलाया
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those
उन लोगों ने जो
min
مِن
before them
उनसे पहले थे
qablihim
قَبْلِهِمْۖ
before them
उनसे पहले थे
fa-unẓur
فَٱنظُرْ
then see
तो देखो
kayfa
كَيْفَ
how
किस तरह
kāna
كَانَ
was
हुआ
ʿāqibatu
عَٰقِبَةُ
(the) end
अंजाम
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
(of) the wrongdoers
ज़ालिमों का

Transliteration:

Bal kazzaboo bimaa lam yuheetoo bi'ilmihee wa lammaa yaatihim taaweeluh; kazaalika kazzabal lazeena min qablihim fanzur kaifa kaana 'aaqibatuz zaalimeen (QS. al-Yūnus:39)

English Sahih International:

Rather, they have denied that which they encompass not in knowledge and whose interpretation has not yet come to them. Thus did those before them deny. Then observe how was the end of the wrongdoers. (QS. Yunus, Ayah ३९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बल्कि बात यह है कि जिस चीज़ के ज्ञान पर वे हावी न हो सके, उसे उन्होंने झुठला दिया और अभी उसका परिणाम उनके सामने नहीं आया। इसी प्रकार उन लोगों ने भी झुठलाया था, जो इनसे पहले थे। फिर देख लो उन अत्याचारियों का कैसा परिणाम हुआ! (युनुस, आयत ३९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ये लोग लाते तो क्या) बल्कि (उलटे) जिसके जानने पर उनका हाथ न पहुँचा हो लगे उसको झुठलाने हालॉकि अभी तक उनके जेहन में उसके मायने नहीं आए इसी तरह उन लोगों ने भी झुठलाया था जो उनसे पहले थे-तब ज़रा ग़ौर तो करो कि (उन) ज़ालिमों का क्या (बुरा) अन्जाम हुआ

Azizul-Haqq Al-Umary

बल्कि उन्होंने उस (क़ुर्आन) को झुठला दिया, जो उनके ज्ञान के घेरे में नहीं[1] आया और न उसका परिणाम उनके सामने आया। इसी प्रकार, उन्होंने भी झुठलाया था, जो इनसे पहले थे। तो देखो कि अत्याचारियों का क्या परिणाम हुआ?