Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ३५

Qur'an Surah Yunus Verse 35

युनुस [१०]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ هَلْ مِنْ شُرَكَاۤىِٕكُمْ مَّنْ يَّهْدِيْٓ اِلَى الْحَقِّۗ قُلِ اللّٰهُ يَهْدِيْ لِلْحَقِّۗ اَفَمَنْ يَّهْدِيْٓ اِلَى الْحَقِّ اَحَقُّ اَنْ يُّتَّبَعَ اَمَّنْ لَّا يَهِدِّيْٓ اِلَّآ اَنْ يُّهْدٰىۚ فَمَا لَكُمْۗ كَيْفَ تَحْكُمُوْنَ (يونس : ١٠)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
hal
هَلْ
"Is (there)
क्या है
min
مِن
of
तुम्हारे शरीकों में से कोई
shurakāikum
شُرَكَآئِكُم
your partners
तुम्हारे शरीकों में से कोई
man
مَّن
(any) who
जो
yahdī
يَهْدِىٓ
guides
रहनुमाई करता हो
ilā
إِلَى
to
तरफ़ हक़ के
l-ḥaqi
ٱلْحَقِّۚ
the truth?"
तरफ़ हक़ के
quli
قُلِ
Say
कह दीजिए
l-lahu
ٱللَّهُ
"Allah
अल्लाह
yahdī
يَهْدِى
guides
वो रहनुमाई करता है
lil'ḥaqqi
لِلْحَقِّۗ
to the truth
तरफ़ हक़ के
afaman
أَفَمَن
Is then (he) who
क्या भला जो
yahdī
يَهْدِىٓ
guides
रहनुमाई करता है
ilā
إِلَى
to
तरफ़ हक़ के
l-ḥaqi
ٱلْحَقِّ
the truth
तरफ़ हक़ के
aḥaqqu
أَحَقُّ
more worthy
ज़्यादा हक़दार है
an
أَن
that
कि
yuttabaʿa
يُتَّبَعَ
he should be followed
वो पैरवी किया जाए
amman
أَمَّن
or (he) who
या जो
لَّا
(does) not
नही वो राह पाता
yahiddī
يَهِدِّىٓ
guide
नही वो राह पाता
illā
إِلَّآ
unless
मगर
an
أَن
[that]
ये कि
yuh'dā
يُهْدَىٰۖ
he is guided?
वो रहनुमाई किया जाए
famā
فَمَا
Then what
तो क्या है
lakum
لَكُمْ
(is) for you
तुम्हें
kayfa
كَيْفَ
how
कैसे
taḥkumūna
تَحْكُمُونَ
you judge?"
तुम फ़ैसले करते हो

Transliteration:

Qul hal min shurakaaa 'ikum mai yahdeee ilal haqq; qulil laahu yahdee lilhaqq; afamai yahdeee ilal haqqi ahaqqu ai yuttaba'a ammal laa yahiddeee illaaa ai yuhdaa famaa lakum kaifa tahkumoon (QS. al-Yūnus:35)

English Sahih International:

Say, "Are there of your 'partners' any who guides to the truth?" Say, "Allah guides to the truth. So is He who guides to the truth more worthy to be followed or he who guides not unless he is guided? Then what is [wrong] with you – how do you judge?" (QS. Yunus, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'क्या तुम्हारे ठहराए साझीदारों में कोई है जो सत्य की ओर मार्गदर्शन करे?' कहो, 'अल्लाह ही सत्य के मार्ग पर चलाता है। फिर जो सत्य की ओर मार्गदर्शन करता हो, वह इसका ज़्यादा हक़दार है कि उसका अनुसरण किया जाए या वह जो स्वयं ही मार्ग न पाए जब तक कि उसे मार्ग न दिखाया जाए? फिर यह तुम्हें क्या हो गया है, तुम कैसे फ़ैसले कर रहे हो?' (युनुस, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल उनसे) कहो तो कि तुम्हारे (बनाए हुए) शरीकों में से कोई ऐसा भी है जो तुम्हें (दीन) हक़ की राह दिखा सके तुम ही कह दो कि (ख़ुदा) दीन की राह दिखाता है तो जो तुम्हे दीने हक़ की राह दिखाता है क्या वह ज्यादा हक़दार है कि उसके हुक्म की पैरवी की जाए या वह शख़्श जो (दूसरे) की हिदायत तो दर किनार खुद ही जब तक दूसरा उसको राह न दिखाए राह नही देख पाता तो तुम लोगों को क्या हो गया है

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कहियेः क्या तुम्हारे साझियों में कोई संमार्ग दर्शाता है? (यदि नहीं,)तो क्या जो संमार्ग दर्शाता हो, वह अधिक योग्य है कि उसका अनुपालन किया जाये अथवा वह, जो स्वयं संमार्ग पर न हो, परन्तु ये कि उसे संमार्ग दर्शा दिया जाये? तो तुम्हें क्या हो गया है? तुम कैसा निर्णय कर रहे हो?