Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत ३२

Qur'an Surah Yunus Verse 32

युनुस [१०]: ३२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَذٰلِكُمُ اللّٰهُ رَبُّكُمُ الْحَقُّۚ فَمَاذَا بَعْدَ الْحَقِّ اِلَّا الضَّلٰلُ ۖفَاَنّٰى تُصْرَفُوْنَ (يونس : ١٠)

fadhālikumu
فَذَٰلِكُمُ
For that
पस ये है
l-lahu
ٱللَّهُ
(is) Allah
अल्लाह
rabbukumu
رَبُّكُمُ
your Lord
रब तुम्हारा
l-ḥaqu
ٱلْحَقُّۖ
the true
सच्चा
famādhā
فَمَاذَا
So what (can be)
तो क्या कुछ है
baʿda
بَعْدَ
after
बाद
l-ḥaqi
ٱلْحَقِّ
the truth
हक़ के
illā
إِلَّا
except
सिवाय
l-ḍalālu
ٱلضَّلَٰلُۖ
the error?
गुमराही के
fa-annā
فَأَنَّىٰ
So how
तो कहाँ/किधर
tuṣ'rafūna
تُصْرَفُونَ
(are) you turned away
तुम फेरे जाते हो

Transliteration:

Fazaalikumul laahu Rabbukumul haqq; famaazaa ba'dal haqqi illad dalaalu fa annnaa tusrafoon (QS. al-Yūnus:32)

English Sahih International:

For that is Allah, your Lord, the Truth. And what can be beyond truth except error? So how are you averted? (QS. Yunus, Ayah ३२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर यही अल्लाह तो है तुम्हारा वास्तविक रब। फिर आख़िर सत्य के पश्चात पथभ्रष्टता के अतिरिक्त और क्या रह जाता है? फिर तुम कहाँ से फिरे जाते हो? (युनुस, आयत ३२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर वही ख़ुदा तो तुम्हारा सच्चा रब है फिर हक़ बात के बाद गुमराही के सिवा और क्या है फिर तुम कहाँ फिरे चले जा रहे हो

Azizul-Haqq Al-Umary

तो वही अल्लाह तुम्हारा सत्य पालनहार है, फिर सत्य के पश्चात् कुपथ (असत्य) के सिवा क्या रह गया? फिर तुम किधर फिराये जा रहे हो?