Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत २५

Qur'an Surah Yunus Verse 25

युनुस [१०]: २५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاللّٰهُ يَدْعُوْٓ اِلٰى دَارِ السَّلٰمِ ۚوَيَهْدِيْ مَنْ يَّشَاۤءُ اِلٰى صِرَاطٍ مُّسْتَقِيْمٍ (يونس : ١٠)

wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
yadʿū
يَدْعُوٓا۟
calls
वो बुला रहा है
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़
dāri
دَارِ
(the) Home
सलामती वाले घर के
l-salāmi
ٱلسَّلَٰمِ
(of) the Peace
सलामती वाले घर के
wayahdī
وَيَهْدِى
and guides
और वो हिदायत देता है
man
مَن
whom
जिसे
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ रास्ते
ṣirāṭin
صِرَٰطٍ
(the) straight path
तरफ़ रास्ते
mus'taqīmin
مُّسْتَقِيمٍ
(the) straight path
सीधे के

Transliteration:

Wallaahu yad'ooo ilaa daaris salaami wa yahdee mai yashaaa'u ilaa Siraatim Mustaqeem (QS. al-Yūnus:25)

English Sahih International:

And Allah invites to the Home of Peace [i.e., Paradise] and guides whom He wills to a straight path. (QS. Yunus, Ayah २५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और अल्लाह तुम्हें सलामती के घर की ओर बुलाता है, और जिसे चाहता है सीधी राह चलाता है; (युनुस, आयत २५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ख़ुदा तो आराम के घर (बेहश्त) की तरफ बुलाता है और जिसको चाहता है सीधे रास्ते की हिदायत करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

और अल्लाह तुम्हें शान्ति के घर (स्वर्ग) की ओर बुला रहा है और जिसे चाहता है, सीधी डगर दर्शा देता है।