Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत १०७

Qur'an Surah Yunus Verse 107

युनुस [१०]: १०७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنْ يَّمْسَسْكَ اللّٰهُ بِضُرٍّ فَلَا كَاشِفَ لَهٗ ٓاِلَّا هُوَ ۚوَاِنْ يُّرِدْكَ بِخَيْرٍ فَلَا رَاۤدَّ لِفَضْلِهٖۗ يُصِيْبُ بِهٖ مَنْ يَّشَاۤءُ مِنْ عِبَادِهٖ ۗوَهُوَ الْغَفُوْرُ الرَّحِيْمُ (يونس : ١٠)

wa-in
وَإِن
And if
और अगर
yamsaska
يَمْسَسْكَ
Allah touches you
पहुँचाए आपको
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah touches you
अल्लाह
biḍurrin
بِضُرٍّ
with adversity
कोई तकलीफ़
falā
فَلَا
(there is) no
तो नहीं
kāshifa
كَاشِفَ
remover
कोई हटाने वाला
lahu
لَهُۥٓ
of it
उसे
illā
إِلَّا
except
मगर
huwa
هُوَۖ
Him
वो ही
wa-in
وَإِن
and if
और अगर
yurid'ka
يُرِدْكَ
He intends for you
वो इरादा करे आपके साथ
bikhayrin
بِخَيْرٍ
any good
किसी भलाई का
falā
فَلَا
then (there is) no
तो नहीं
rādda
رَآدَّ
repeller
कोई फेरने वाला
lifaḍlihi
لِفَضْلِهِۦۚ
(of) His Bounty
उसके फ़ज़ल को
yuṣību
يُصِيبُ
He causes it to reach
वो पहुँचाता है
bihi
بِهِۦ
He causes it to reach
उसे
man
مَن
whom
जिसे
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
min
مِنْ
of
अपने बन्दों में से
ʿibādihi
عِبَادِهِۦۚ
His slaves
अपने बन्दों में से
wahuwa
وَهُوَ
And He
और वो
l-ghafūru
ٱلْغَفُورُ
(is) the Oft-Forgiving
बहुत बख़्शने वाला है
l-raḥīmu
ٱلرَّحِيمُ
the Most Merciful
निहायत रहम करने वाला है

Transliteration:

Wa iny yamsaskal laahu bidurrin falaa kaashifa lahoo illaa Huwa wa iny yuridka bikhairin falaa raaadda lifadlih; yuseebu bihee man yashaaa'u min 'ibaadih; wa huwal Ghafoorur Raheem (QS. al-Yūnus:107)

English Sahih International:

And if Allah should touch you with adversity, there is no remover of it except Him; and if He intends for you good, then there is no repeller of His bounty. He causes it to reach whom He wills of His servants. And He is the Forgiving, the Merciful. (QS. Yunus, Ayah १०७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यदि अल्लाह तुम्हें किसी तकलीफ़ में डाल दे तो उसके सिवा कोई उसे दूर करनेवाला नहीं। और यदि वह तुम्हारे लिए किसी भलाई का इरादा कर ले तो कोई उसके अनुग्रह को फेरनेवाला भी नहीं। वह इसे अपने बन्दों में से जिस तक चाहता है, पहुँचाता है और वह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है।' (युनुस, आयत १०७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (याद रखो कि) अगर ख़ुदा की तरफ से तुम्हें कोई बुराई छू भी गई तो फिर उसके सिवा कोई उसका दफा करने वाला नहीं होगा और अगर तुम्हारे साथ भलाई का इरादा करे तो फिर उसके फज़ल व करम का लपेटने वाला भी कोई नहीं वह अपने बन्दों में से जिसको चाहे फायदा पहुँचाएँ और वह बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि अल्लाह आपको कोई दुःख पहुँचाना चाहे, तो उसके सिवा कोई उसे दूर करने वाला नहीं और यदि आपको कोई भलाई पहुँचाना चाहे, तो कोई उसकी भलाई को रोकने वाला नहीं। वह अपनी दया अपने भक्तों में से जिसपर चाहे, करता है तथा वह क्षमाशील दयावान् है।