Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत १०४

Qur'an Surah Yunus Verse 104

युनुस [१०]: १०४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ يٰٓاَيُّهَا النَّاسُ اِنْ كُنْتُمْ فِيْ شَكٍّ مِّنْ دِيْنِيْ فَلَآ اَعْبُدُ الَّذِيْنَ تَعْبُدُوْنَ مِنْ دُوْنِ اللّٰهِ وَلٰكِنْ اَعْبُدُ اللّٰهَ الَّذِيْ يَتَوَفّٰىكُمْ ۖ وَاُمِرْتُ اَنْ اَكُوْنَ مِنَ الْمُؤْمِنِيْنَ (يونس : ١٠)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
"O mankind!
ऐ लोगो
l-nāsu
ٱلنَّاسُ
"O mankind!
ऐ लोगो
in
إِن
If
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
فِى
in
किसी शक में
shakkin
شَكٍّ
doubt
किसी शक में
min
مِّن
of
मेरे दीन से
dīnī
دِينِى
my religion
मेरे दीन से
falā
فَلَآ
then not
पस नहीं
aʿbudu
أَعْبُدُ
I worship
मैं इबादत करता
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those whom
जिनकी
taʿbudūna
تَعْبُدُونَ
you worship
तुम इबादत करते हो
min
مِن
besides Allah
सिवाय
dūni
دُونِ
besides Allah
सिवाय
l-lahi
ٱللَّهِ
besides Allah
अल्लाह के
walākin
وَلَٰكِنْ
but
और लेकिन
aʿbudu
أَعْبُدُ
I worship
मैं इबादत करता हूँ
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह की
alladhī
ٱلَّذِى
the One Who
वो जो
yatawaffākum
يَتَوَفَّىٰكُمْۖ
causes you to die
फ़ौत करता है तुम्हें
wa-umir'tu
وَأُمِرْتُ
And I am commanded
और हुक्म दिया गया हूँ मैं
an
أَنْ
that
कि
akūna
أَكُونَ
I be
मैं हो जाऊँ
mina
مِنَ
of
ईमान लाने वालों में से
l-mu'minīna
ٱلْمُؤْمِنِينَ
the believers"
ईमान लाने वालों में से

Transliteration:

Qul yaaa ayyuhan naasu in kuntum fee shakkkim min deenee falaa a'budul lazeena ta'budoona min doonil laahi wa laakin a'budul laahal lazee yatawaffaakum wa umirtu an akoona minal mu'mineen (QS. al-Yūnus:104)

English Sahih International:

Say, [O Muhammad], "O people, if you are in doubt as to my religion – then I do not worship those which you worship besides Allah; but I worship Allah, who causes your death. And I have been commanded to be of the believers (QS. Yunus, Ayah १०४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कह दो, 'ऐ लोगों! यदि तुम मेरे धर्म के विषय में किसी सन्देह में हो तो मैं तो उनकी बन्दगी नहीं करता जिनकी तुम अल्लाह से हटकर बन्दगी करते हो, बल्कि मैं उस अल्लाह की बन्दगी करता हूँ जो तुम्हें मृत्यु देता है। और मुझे आदेश है कि मैं ईमानवालों में से होऊँ (युनुस, आयत १०४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि अगर तुम लोग मेरे दीन के बारे में शक़ में पड़े हो तो (मैं भी तुमसे साफ कहें देता हूँ) ख़ुदा के सिवा तुम भी जिन लोगों की परसतिश करते हो मै तो उनकी परसतिश नहीं करने का मगर (हाँ) मै उस ख़ुदा की इबादत करता हूँ जो तुम्हें (अपनी कुदरत से दुनिया से) उठा लेगा और मुझे तो ये हुक्म दिया गया है कि मोमिन हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें: हे लोगो! यदि तुम, मेरे धर्म के बारे में किसी संदेह में हो, तो (सुन लो) मैं उसकी इबादत (वंदना) कभी नहीं करूँगा, जिसकी इबादत (वंदना) अल्लाह के सिवा तुम करते हो। परन्तु, मैं उस अल्लाह की इबादत (वंदना) करता हूँ, जो तुम्हें मौत देता है और मुझे आदेश दिया गया है कि ईमान वालों में रहूँ।