Skip to content

पवित्र कुरान सूरा युनुस आयत १०२

Qur'an Surah Yunus Verse 102

युनुस [१०]: १०२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَهَلْ يَنْتَظِرُوْنَ اِلَّا مِثْلَ اَيَّامِ الَّذِيْنَ خَلَوْا مِنْ قَبْلِهِمْۗ قُلْ فَانْتَظِرُوْٓا اِنِّيْ مَعَكُمْ مِّنَ الْمُنْتَظِرِيْنَ (يونس : ١٠)

fahal
فَهَلْ
Then do
तो नहीं
yantaẓirūna
يَنتَظِرُونَ
they wait
वो इन्तिज़ार कर रहे
illā
إِلَّا
except
मगर
mith'la
مِثْلَ
like
मानिन्द
ayyāmi
أَيَّامِ
the days
दिनों के
alladhīna
ٱلَّذِينَ
(of) those who
उन लोगों के जो
khalaw
خَلَوْا۟
passed away
गुज़र चुके हैं
min
مِن
before them?
उनसे पहले
qablihim
قَبْلِهِمْۚ
before them?
उनसे पहले
qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
fa-intaẓirū
فَٱنتَظِرُوٓا۟
"Then wait
पस इन्तिज़ार करो
innī
إِنِّى
indeed, I (am)
बेशक मैं
maʿakum
مَعَكُم
with you
साथ तुम्हारे
mina
مِّنَ
among
इन्तिज़ार करने वालों में से हूँ
l-muntaẓirīna
ٱلْمُنتَظِرِينَ
the ones who wait"
इन्तिज़ार करने वालों में से हूँ

Transliteration:

Fahal yantaziroona illaa misla ayyaamil lazeena khalaw min qablihim; qul fantazirooo innee ma'akum minal muntazireen (QS. al-Yūnus:102)

English Sahih International:

So do they wait except for like [what occurred in] the days of those who passed on before them? Say, "Then wait; indeed, I am with you among those who wait." (QS. Yunus, Ayah १०२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः वे तो उस तरह के दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिस तरह के दिन वे लोग देख चुके है जो उनसे पहले गुज़रे है। कह दो, 'अच्छा, प्रतीक्षा करो, मैं भी तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करता हूँ।' (युनुस, आयत १०२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो ये लोग भी उन्हें सज़ाओं के मुन्तिज़र (इन्तजार में) हैं जो उनसे क़ब्ल (पहले) वालो पर गुज़र चुकी हैं (ऐ रसूल उनसे) कह दो कि अच्छा तुम भी इन्तज़ार करो मैं भी तुम्हारे साथ यक़ीनन इन्तज़ार करता हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तो क्या, वे इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि उनपर वैसे ही (बुरे) दिन आयें, जैसे उनसे पहले लोगों पर आ चुके हैं? आप कहिएः फिर तो तुम प्रतीक्षा करो। मैं (भी) तुम्हारे साथ प्रतीक्षा करने वालों में हूँ।